रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 27 मार्च। नाबालिग छात्रा के साथ रेप करने वाले गांव के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा अपनी तीन सहेलियों के साथ 24 मार्च की शाम को स्कूल से छुट्टी होने पर पैदल वापस घर जा रही थी, तभी गांव के ही अमन दास श्रीवास (23 वर्ष) ने रास्ता रोका और नाबालिग छात्रा का हाथ पकडक़र जबरन नाले की ओर ले गया। जहां उसने नाबालिग के साथ रेप किया।
इस वारदात के बाद छात्रा रोते बिलखते घर पहुँची और अपने साथ हुए घटना के बारे में परिजनों को बताया। घटना सुनकर परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जहाँ शिकायत पर आरोपी अमन दास श्रीवास के विरुद्ध पुलिस ने रेप, अपहरण व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।