रायगढ़

कोयला चोरी का आरोपी पकड़ाया, दो वाहन जब्त
24-Mar-2022 4:42 PM
कोयला चोरी का आरोपी पकड़ाया, दो वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 मार्च। 
तमनार पुलिस द्वारा जिंदल कंपनी के प्लांट के पीछे मैदान पर कम्पनी द्वारा डम्प किये गये कोयला की चोरी में लिप्त एक आरोपी को पकड़ा गया है। मौके से पुलिस द्वारा एक खाली ट्रेलर और एक कोयला लोड ट्रेलर वाहन को पकड़ा गया है। आरोपी पर धारा 41(1़4)379 की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे हमराह स्टाफ देहात पेट्रोलिंग पर थे। इसी दरम्यान थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम लिबरा में जिंदल कंपनी के प्लांट के पीछे खाली मैदान में कंपनी द्वारा कुछ कम क्वालिटी कोयले का भंडारण किया गया हैं जहां से कुछ व्यक्ति कोयला चोरी करने के लिये एक जेसीबी  लगाकर 2 ट्रेलर में कोयला लोड कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल तमनार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, मौके पर मौजूद आरोपी सहवाग अंसारी उम्र 23 वर्ष सा0 वार्ड न0 16 सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर का ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10- एआर 9673 का चालक मिला।

 ट्रेलर में लोड लगभग 30 टन कोयला मूल्य करीबन 30 हजार रूपये के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जानकारी नही दे पाया और बताया कि  ट्रेलर मालिक अंकुश अग्रवाल के कहने पर अन्य ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 13  एबी 7704 के चालक संजय के साथ आया था, मोबाईल धारक जेसीबी आपरेटर से अपने वाहन में कोयला लोड करवाया था एवं ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 11 एबी 7704  खाली हैं। उस ट्रेलर का चालक और श्रब्ठ वाहन का आपरेटर दोनों जेसीबी लेकर भाग गये हैं।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी से कुल 30 टन कोयला कीमती 30 हजार रूपये ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी -10 एआर 9673 किमती 15 लाख रू एवं ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी-11 एबी -7704 किमती 15 लाख  रूपये जुमला 30 लाख 30 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी पर धारा 41(1-4) 379, 34 के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट