रायगढ़

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे रामचन्द्र
23-Mar-2022 5:08 PM
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे रामचन्द्र

रायगढ़, 23 मार्च। विप्र समाज की अंतर्राष्ट्रीय संस्था विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन राजस्थान के उदयपुर के समीप होने जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य सहित जिला रायगढ़ के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा भी शामिल होने के लिए रवाना हो रहे हैं। विप्र फाउंडेशन के महासचिव विजय शर्मा ने बताा कि उदयपुर के समीप राजसमंद जिले के कांकरोली स्थित नाथद्वारा में विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है।

इसमें पूरे देश के सभी राज्य एवं जोन से विप्र समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होने जा रहे हैं। जिला रायगढ़ के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा की सक्रियता एवं संगठन क्षमता के कारण उन्हें भी इस कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ संगठन के द्वारा नाथद्वारा में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन 26 एवं 27 मार्च को आयोजित होने जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट