रायगढ़

ट्रेन की चपेट में महिला की मौत
21-Mar-2022 5:50 PM
ट्रेन की चपेट में महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मार्च।
  बीती रात किरोड़ीमल नगर क्षेत्र के बंद रेलवे फाटक को पार कर रही बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात तकरीबन 8 बजे किरोड़ीमल नगर के पास उच्च भिट्ठी फाटक में उस वक्त हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बंद फाटक को पार कर जब महिला रेलवे ट्रेक को पार कर रही थी। इसी दरम्यान यह घटना घटित हो गई। इसमें मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

घटना की सूचना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से महिला के संबंध में पूछताछ की गई, इसके बावजूद शिनाख्त नहीं हो सकी है। बहरहाल जीआरपी पुलिस मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।


अन्य पोस्ट