रायगढ़
चौराहों पर वकीलों ने दिखाई भ्रष्टाचार की झांकी
15-Mar-2022 4:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 15 मार्च। भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं की लड़ाई जा रही है। भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं के द्वारा दिन-प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। शहर में जिला अधिवक्ता संघ की ओर से विशाल बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली में एक झांकी भी प्रस्तुत की गई। जिसमें उनके द्वारा राजस्व न्यायालय में हो रहे भ्रष्टाचार को दिखलाया गया।
झांकी के माध्यम से अधिवक्ताओं के द्वारा लोगों को यह बताया गया कि आज के समय में राजस्व के प्रशासनिक अधिकारी पैसा लेकर काम कर रहे हैं और बिना पैसा दिए छोटा सा भी काम लोगों का नहीं हो रहा है। अगर कोई बुद्धिजीवी वर्ग भी अपने पक्षकार को लेकर तहसील कार्यालय जाता है, तो उसे भी वहां उपस्थित तहसीलदार के द्वारा अपने मातहतों का प्रयोग कर धक्के मार कर बाहर निकाल दिया जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे