रायगढ़

होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
14-Mar-2022 3:02 PM
होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

सौहाद्र व सद्भाव से त्यौहार मनाने की अपील  

रायगढ़, 14 मार्च।  17 मार्च को होलिका दहन उसके अगले दिन होली और शब ए बारात पर्व को लेकर रविवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ़ में नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल द्वारा शांति समिति की बैठक लिया गया । जिसमें शहर के थाना, चैकी प्रभारीगण, वार्ड पार्षद, मुस्लिम समुदाय के विश?िष्ट सदस्यों एवं मीडिया और शहर के गणमान्य नागरिकों उपस्थित हुये।

सीएसपी योगेश कुमार पटेल द्वारा उपस्थित लोगों को शांति और सद्भाव के साथ दोनों त्योहार मनाने कहा गया। सीएसपी योगेश पटेल बताए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस गश्त और शहर में पेट्रोलिंग बढाया गया है जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर तेज आवाज में बजने वाले डीजे पर कार्रवाई की जावेगी, सोशल मीडिया पर भी पुलिस निगाह रखे हुये है लोगों से अपील है कि धार्मिक एवं आपत्त?िजनक मैजेस भेजने से बचें। बैठक में सीएसपी श्री पटेल ने वार्ड प्रमुखों से उनके क्षेत्र में बनाये गए होली की सूची अपने थाना, चैकी को उपलब्ध कराने एवं समय पर होलिका दहन करने कहा।

वे बताए कि यातायात पुलिस के साथ शहर में पुलिस टीमें प्रतिदिन दुपहिया वाहनों की जांच की जावेगी, नशे में वाहन चलाने वाले और मॉडिफाई सैलेंसर वाले वाहनों पर कार्रवाई की जावेगी।  
बैठक में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष किशोर किशोर, उपाध्यक्ष मोहित सतपथी, विधायक प्रतिनिधि डोलेश्वर गुप्ता, नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष उमेश साव, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष घनश्याम पटेल, पार्षद संजीव साव, एल्डरमैन नीलकंठ यादव ,पूर्व पार्षद लक्ष्मण साव व बैकुंठ गुप्ता, पप्पू यादव प्रवीण महाना, वरिष्ठ पत्रकार शिव राजपूत, उप निरीक्षक कमल सिंह राजपूत, उप निरीक्षक जगत सहित थाना परिवार उपस्थित रहा।
 


अन्य पोस्ट