रायगढ़

शासकीय महाविद्यालय के एनएसएस कैम्प में जनप्रतिनिधि पहुँचे, किया जागरूक
13-Mar-2022 4:03 PM
शासकीय महाविद्यालय के एनएसएस कैम्प में जनप्रतिनिधि पहुँचे, किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 मार्च।
रापागुला में शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय सारंगढ़ के एनएसएस कैम्प लगाया गया,  जिसमें पुरुषोत्तम साहू एवं अनिका बिनोद भारद्वाज रापागुला पहुँचे।
एनएसएस कैम्प में छात्रों द्वारा समाज को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की जानकारी एवं युवाओं को अपने कर्तव्य पालन हेतु जागृत करने की पहल की जा रही है। इस कैम्प में गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने नरवा गरवा घुरवा बारी के परिपेक्ष्य में विस्तार से छात्रों को इस योजना के बारे में बताया।

जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने कोरोना टीकाकरण तथा बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ और जागरूक करने के लिए छात्रों को मार्गदर्शन दी,
कैम्प में शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय जनभागीदारी के अध्यक्ष संजय दुबे,बेहार सर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति अध्यक्ष द्वय बिनोद भारद्वाज एवं रमेश खूंटे, सरपंच प्रतिनिधि कृष्णा साहू, तेजराम सिदार, पटेल सर,सहसराम के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट