रायगढ़

संजय काम्प्लेक्स में अतिक्रमण पर रार कांग्रेस के पदाधिकारी पद छोडऩे तैयार
12-Mar-2022 7:41 PM
 संजय काम्प्लेक्स में अतिक्रमण पर रार कांग्रेस के पदाधिकारी पद छोडऩे तैयार

रायगढ़, 12 मार्च। रायगढ़ नगर निगम का तोड़ू दस्त आये दिन किसी न किसी अतिक्रमण को तोड़ता नजर आता है लेकिन ज्यादातर अतिक्रमण गरीबों के होते हैं जिन्हें तोड़ू दस्ता तोडऩे जाता है, लेकिन यही कोई रसूखदार कही अतिक्रमण कर ले तो सत्ताधारी दल के नेताओं की शिकायत भी काम नहीं आती है। 

शहर के कांग्रेस पार्टी के सचिव आशीष शर्मा इन दिनों पार्टी छोडऩे पर आमादा हैं, वे अपने ही पार्टी द्वारा शासित नगर निगम के क्रिया कलाप से खुश नहीं हैं। दरअसल उन्होंने कुछ दिन पहले कुछ रसूखदारों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की थी, हालांकि उस समय निगम ने कई लोगों को नोटिस भी जारी किया था लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। 

आशीष शर्मा इस वार्ड से कांग्रेस की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं और आगे भी लडऩे की तैयारी कर रहे हैं लेकिन निगम में हीं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दरअसल शहर के संजय काम्प्लेक्स में लगातार हो रहे अतिक्रमण पर नगर निगम सरकार ने आंखें बंद कर ली है। वे यहां से एक चैड़ी सडक़ निकालकर ओवर ब्रिज से जोडऩा चाहते थे लेकिन वहां लगातार हो रहे अतिक्रमण उनके  इस योजना पर पानी फेर रही है। वे निगम के इस रवैये से इतने दु:खी हैं कि पार्टी छोडऩे तक कि बात कर रहे हैं। 

इस मामले में महापौर का कहना है कि शिकायत की छानबीन की गई है, नोटिस भी जारी किया गया है लेकिन सरकारी काम है बहुत कुछ जांच करना पड़ता है इसलिए देर हो रही है। लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले पर कार्रवाई जरूर होगी।


अन्य पोस्ट