रायगढ़

चार राज्यों में बड़ी जीत, जश्न में डूबे भाजपाई
11-Mar-2022 4:50 PM
चार राज्यों में बड़ी जीत, जश्न में डूबे भाजपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 मार्च । 
जैसे जैसे पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावो का परिणाम  स्पष्ट होता गया, वैसे वैसे जिला भाजपा कार्यालय में जीत के जश्न का रंग गहरा होने लगा। ढोल बाजो की थाप पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओ सहित कार्यकर्ता थिरकते नजर आए स महिला मोर्चा भी इस जीत के जश्न में डूबी गई।  

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल गुरूपाल भल्ला श्रीकांत सोमावार आशीष ताम्रकार कौशलेश मिश्रा अरुण कातोरे आलोक सिंग नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी जीत का जश्न मनाने कार्यकर्ताओं के मध्य भाजपा कार्यालय पहुंचे और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।

कार्यकर्ताओं का हुजूम जिला भाजपा कार्यालय से रैली के रूप में शहर के मध्य से निकला। इस विजय जुलूस में सैकड़ो भाजपाई शामिल हुए। जिला भाजपा से निकला  विशाल जुलूस गाँधी चौक होते हुए सुभाष चौक रामनिवास टाकीज गोपी टाकीज से गौरीशंकर मंदिर चौक पुत्री शाला पैलेस रोड गद्दी चौक से सुभाष चौक होते हुए जिला भाजपा कार्यालय में समाप्त हुआ। यूपी में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दोबारा सत्ता आई तो बुलडोजर चलेगा इसलिए जुलूस के साथ चल रहा  जेसीबी बुलडोजर का एहसास करा रहा था। बुलडोजर जनता के मध्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।  
 


अन्य पोस्ट