रायगढ़

लैलूंगा के पार्षद ने लगाई गुहार
रायगढ़, 7 मार्च। नगर पंचायत लैलूंगा के वार्ड 13 के पार्षद आदित्य बाजपेई ने जिला कलेक्टर भीम सिंह से मांग की है की जिस तरह से अपने नगर निगम के सभी वार्डो के विकास के लिए एक एक लाख रुपए सीएसआर मद से देने की घोषणा की है।
यह एक सराहनीय योगदान है और निश्चय ही नगर निगम रायगढ़ के वार्डों में विकास कार्य देखने को मिलेगा, लेकिन उसी तरह जिला के अंतिम छोर में स्थित आदिवासी विकास खंड के मुख्यालय नगर पंचायत लैलूंगा में भी आप सभी वार्डो के विकास के लिए सीएसआर मद से एक एक लाख रुपए की घोषणा करें, ताकि नगर पंचायत लैलूंगा में भी आपके मार्गदर्शन से विकास के कुछ कार्य हो सके।
आपके कुशल मार्गदर्शन से सीएसआर मद से नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी कक्ष बना है जो सम्पूर्ण विकास खंड के जनता के सेवा के लिए उपयोग में आ रहा है। मुझे पूर्ण विश्वाश है की आप हमारे नगर पंचायत लैलूंगा के विकास के लिए समस्त वार्डो के एक एक लाख रुपए सीएस आर मद से देने की घोषणा करेगे।