रायगढ़

पीडीएस चावल में मिलावट का आरोप
06-Mar-2022 3:32 PM
पीडीएस चावल में मिलावट का आरोप

सरपंच ने की जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च। 
तमनार ब्लाक के एक ग्राम पंचायत में प्लास्टिक सा दृश्य नकली चावल बेचे जाने की शिकायत सामने आई है। गांव के सरपंच उप सरपंच व ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग उठाई है।
रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के ग्राम पंचायत खुरुसलेगा के ग्रामीणों एवं सरपंच द्वारा यह जानकारी दी गई कि उनके ग्राम पंचायत के राशन दुकान में जो चावल आया है उस चावल में कई ऐसे बोरा निकला हैं, जिसमें प्लास्टिक का चावल है, जिसकी शिकायत की खुरुसलेगा के ग्रामीण सरपंच प्रतिनिधि उपसरपंच सूचना लेकर तमनार थाने में उपस्थित हुए हैं और बताया जा रहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उपलब्ध हुए चावल में प्लास्टिक चावल सदृश चावल का मिलावट किया गया है। जिसको थाना तमनार में सैंपल के रूप में दिखाएं हैं एवं इसकी जांच हेतु निवेदन किया गया है।

अब देखने वाली बात यह होगी के यहां प्लास्टिक सदृश्य चावल कहां से आवंटित हुई कहां पर मिलावट हुई इसका एक जांच होना चाहिए ताकि लोगों को गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जो चावल प्राप्त होता है वह गुणवत्ता के साथ प्राप्त हो सके परंतु इस तरह से मिलावटी चावल का आवंटन होना कहीं ना कहीं छत्तीसगढ़ शासन के खिलाफ एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है जो भी है पूरा मामला जाँच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।

इस संबंध में गांव के सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ राठिया ने बताया कि मै ही चावल वितरण कर रहा था कि कुछ ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्रारा कहा जा रहा है कि यह मिलावटी चावल मै सरपंच प्रतिनिधि होने के नाते थाने में सूचना दे दिया हूं, अब प्रशासन इसकी जांच करे सही क्या और गलत क्या है।
 


अन्य पोस्ट