रायगढ़

ओडिशा से नशीली इंजेक्शन लाकर खपाने की थी तैयारी, बंदी
05-Mar-2022 8:53 PM
ओडिशा से नशीली इंजेक्शन लाकर खपाने की थी तैयारी, बंदी

'छत्तीसगढ' संवाददाता 

रायगढ़, 5 मार्च। ओडिशा से नशीली इंजेक्शन लाकर खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास हलधर बरेठ निवासी बोईरदादर नशीला इंजेक्शन को खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ हिरासत में लिया, उसके पास से 27 पैकेट में रखे 135 नग पांच-पांच एमएल नशीली इंजेक्शन को जब्त कर लिया गया है।

 इस संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ओडिशा के कनकतुरा के एक मेडिकल शॉप से नशीला इंजेक्शन खरीदकर लाया गया था, जिसे रायगढ़ में अधिक मूल्य में बेचने की फिराक में था। 

पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि पहले भी उसके द्वारा ओडिशा से ही नशीली इंजेक्शन लाकर यहां खपाया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ 22 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल करा दिया गया है।


अन्य पोस्ट