रायगढ़

युवती से प्रेम प्रसंग बनाकर करता रहा रेप, सगाई तोड़वाई
03-Mar-2022 3:53 PM
युवती से प्रेम प्रसंग बनाकर करता रहा रेप, सगाई तोड़वाई

शिकायत, आरोपी को जेल भेजा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 मार्च।
युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक आरोपी रेप करता रहा। आपसी सहमति से दोनों अलग हुए। इसके बाद आरोपी ने युवती के मंगेतर को पुरानी फोटो दिखाकर सगाई तोड़वाई दी। युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पीडि़त युवती महिला पुलिस अधिकारी को दिये अपने कथन में बताई कि विनोद बरेठ इसके गांव अपने परिचित (मित्र) से मिलने आता था। इसी बीच विनोद से जान परिचय हुआ दोनों मोबाइल पर बातचीत करते थे। इस दरम्यान आरोपी 3 साल से शादी करने का विश्वास दिलाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।

इसी साल जनवरी 2022 में दोनों परिवारिक समस्या को देखते हुए अलग अलग होकर अपने समाज में शादी करने सहमत हुये। उसके बाद भी विनोद मोबाईल से संपर्क बनाता रहा। पिछले महीने  युवती का रिश्ता आया और सगाई तय हो गई, जिसकी जानकारी मिलने पर विनोद बरेठ युवती के मंगेतर को दोनों की पुरानी फोटो भेज कर सगाई तुड़वा दिया।  28 फरवरी को युवती विनोद के घर जाकर विनोद को ऐसा क्यों किये कहकर बोली तो उसके परिवार के लोग गाली गलौच कर मारपीट किये।

घटना की रिपोर्ट पर थाना कोसीर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी विनोद बरेठ ग्राम छुहीपाली थाना कोसीर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, जिसे रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट