रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी। रेप का फरार आरोपी पांच साल बाद यूपी में पकड़ाया।
पुलिस के आरोपी राजबहादुर यादव (40) निवासी जनवामऊ थाना नवाबगंज जिला प्रतापगढ़ (यूपी) के विरूद्ध थाना कोतवाली में 12 जुलाई 2017 को महिला द्वारा शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। राजबहादुर यादव डी. व्ही. पावर प्लांट में आपरेटर के पद पर कार्य करता था और धांगरडीपा किराये मकान में रहता था। जान पहचान के बाद राजबहादुर शादी कर पत्नी बनाकर रखने का विश्वास दिलाकर शोषण करने लगा और अप्रैल 2017 को फरार हो गया। आरोपी राज बहादुर यादव पीडि़त महिला को प्रतापगढ, मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया था। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही थी। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा आरोपी के साथ धांगरडीपा में रहने वाले उसके भाईयों का पता लगाया गया जो प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के होने की जानकारी हुई। उसके बाद आरोपी के प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में होना पता चला और पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया।
पुलिस ने बताया कि टीम द्वारा नवाबगंज में रूककर कई स्थानों में दबिश देकर आरोपी राज बहादुर यादव को धर दबोचा गया। पकड़े जाने के बाद भी आरोपी पुलिस टीम को राज बहादुर नहीं हूं कहकर गुमराह कर रहा था, जिसकी पहचान कर आरोपी को स्थानीय कोर्ट में प्रस्तुत कर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को रायगढ़ लाया गया।


