रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 फरवरी। जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने जुआ एक्ट एक्ट की कार्रवाई करते हुए करीब दर्जनभर जुआरियों को अपने हत्थे चढ़ाया है। पुलिस ने इसके पास से करीब 33 हजार रुपए की जुए की रकम बरामद की है।
एसपी अभिषेक मीना एवं एडिशनल एसपी लखन पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में जुआए सट्टा पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 25 फरवरी की रात्रि गस्त दौरान पुसौर थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम मल्दा भोलामाल खेत खार के पास जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर रेड किया गया। इस दौरान कुछ जुआरियान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। मौके पर पुलिस टीम ने जुआरी रघुनाथ साव मल्दा, रामनरेश राय ठेंगापाली, सूरज तांडी भगतदेवरी थाना सांकरा को पकड़े जिनके पास एवं फड़ से जुमला रकम 19700,52 पत्ती तास, एक बोरा और एक इलेक्ट्रिक लैम्प को जप्त किया गया है।
छाल पुलिस द्वारा थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में द्वारा ग्राम छोटे तेदुमुडी जंगल मार्ग तथा कुकरीचोली पहाडी मार्ग के समीप काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआरियों को रेड कर पकड़ा गया है, जिनके फड एवं पास से 13500 रूपये नकद एवं 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है। जुआरियों पर थाना छाल में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। जुआ रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक प्रवीण मिंज आरक्षक गोविंद बनर्जी, अशोक चौहान, हरेन्द्र पाल सिंह, धीरेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार सिदार, केशव सिंह राठिया शामिल थे।
छोटे तेदुमुडी जंगल जुआ फड़ पर पकड़े गये आरोपी
मोह. इस्लाम बोजिया रामनगर थाना छाल, राकेश दास वैष्णव घघरा थाना खरसिया एलीलधर सपिया थाना डभरा, गिरधारी डनसेना बरभौना थाना छाल, सेख सत्तार बोजिया रामनगर थाना छाल।
कुकरीचोली पहाडी मार्ग के जुआ फड़ पर पकड़े गये आरोपी
आंनद पटेल पामगढ़ थाना खरसिया, चूडामणी राठिया नहरपाली थाना भूपदेवपुर, संजय कुमार बडे जामपाली थाना भूपदेवपुर, ठाकुर राम पटेल दर्रामुडा, सकेएस पावर प्लांट थाना भूपदेवपुर शामिल है।


