रायगढ़
तहसील दफ्तर में मारपीट, तीनों वकीलों को मिली जमानत
27-Feb-2022 4:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 फरवरी । तहसील कार्यालय में मारपीट के मामले में कर्मचारी नेताओं के आंदोलन के बाद चक्रधर नगर पुलिस के पांच वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था, जिसमें तीन वकीलों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। जबकि दो अन्य फरार थे। इस मामले में एक वकील भुवन साव को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी थी। जबकि बाकी चार अधिवक्ता को जमानत रायगढ़ कोर्ट से मिल गई है।
शनिवार को कोमल साहूए दीपक मोडक एवं जितेन्द्र शर्मा को जमानत मिल गई है। इसके पहले अधिवक्ता महेश प्रसाद पटेल को रायगढ़ कोर्ट से ही जमानत मिलने के बाद रिहाई हो गई थी। इसी तरह आज शाम पांच बजे तक सभी पांचो अधिवक्ताओं को जमानत मिल गई है। अपने साथी अधिवक्ताओं की रिहाई के अवसर पर सभी अधिवक्ता अपने साथी को लेने रायगढ़ जिला जेल पहुंच थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


