रायगढ़
पचपेड़ी उपसरपंच के हाथों प्रमाण पत्र वितरण
18-Feb-2022 5:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 18 फरवरी । ग्राम पंचायत पचपेड़ी के उपसरपंच राजेश भारद्वाज के आतिथ्य में लेथा चेरिटेबल ट्रस्ट के तहत प्रौढ़ शिक्षा ग्रहण किए गए बुजुर्गों को प्रमाण पत्र दिया गया। नवम्बर 2020 से दिसंबर 2021 तक कक्षाएं चलीं जिसकी शिक्षिका आकांशा लहरे ने सभी को शिक्षित किया। जहां योना कुमार लहरे, राजनंदनी जोशी, कमल वारे, यशोदा बंजारे, रामेश्वरी लहरे, रवि बघेल, रघुवर जोशी, सूरज बंजारे, सोहन तिर्की, कृष्ण भारद्वाज, उपासु लकड़ा, धनेश्वर लहरे, राधे लहरे, सरोज लहरे,आलोक लहरे आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


