रायगढ़

बालिका से छेड़छाड, तीन आरोपी गिरफ्तार
16-Feb-2022 3:55 PM
बालिका से छेड़छाड, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 16 फरवरी।  बालिका से छेडख़ानी करने वाले तीन आरोपियों को चौकी प्रभारी जूटमिल द्वारा रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर रिमांड़ पर भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि बालिका जिन युवकों पर छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज करायी, उनमें से दो युवक थाना चक्रधरनगर के एनडीपीएस के मामले में कुछ ही दिन पूर्व जमानत पर रिहा हुये हैं। मामले की गंभीरता देखते हुए चौकी प्रभारी जूटमिल टीआई उत्तम साहू अपने स्टाफ के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दिया गया और तीन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां तीनों को जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है।   

बालिका के रिपोर्ट पर आरोपी नानू एवं उसके साथी विजय यादव एवं शंकर दास महंत पर धारा 366, 354,114, 8,12 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की गई। पतासाजी दौरान आरोपी राजेन उर्फ नानू , विजय यादव, शंकर दास महंत सभी कयाघाट  चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी शंकर दास महंत एवं विजय यादव हाल ही में एनडीपीएस एक्ट में जमानत पर रिहा हुए है।
 


अन्य पोस्ट