रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 फरवरी । जिले के बरमकेला विकासखण्ड के किसानों के द्वारा प्रतिवर्ष कृषि विभाग के सहयोग से हरी सब्जियां उगाते जरूर हैं परंतु उन सब्जियों का उचित मूल्य नहीं मिल पाने के कारण उसे उनके द्वारा पड़ोसी प्रांत ओडिशा ले जाकर बेचा जाता है।
ओडिशा सीमा से सटे ग्राम बरमकेला के किसानों द्वारा यूं तो प्रतिवर्ष हरी सब्जियां की अच्छी खासी पैदावर की जाती है। कृषि विभाग के द्वारा अपने क्षेत्र के किसानों को सब्जियों के पैदावर में होनें वाली तमाम समस्याओं का समाधान किया जाता है, साथ ही साथ समय समय पर किसानों को सब्जियोंं के बीज के अलावा खाद भी मुहैया कराया जाता है। कृषि विभाग के सहयोग से क्षेत्र के किसान टमाटर, मिर्च, धनिया, बैगन, मटर, गोभी, सेमी, प्याज, आलू आदि सब्जियां अधिक मात्रा में लगाई जाती है। हरी सब्जियां अधिक मात्रा में किसान प्राप्त करने के बावजूद उन्हें रायगढ़ के बाजारों में बेचने की बजाए ओडिसा के संबलपुर, कटक, भुवनेश्वर, झारसुगड़ा में ले जाकर बेचते हैं या फिर वहां के व्यवसायी बरमकेला आकर किसानों से हाथों हाथ सब्ज्यिां थोक के भाव खरीद ले जाते हैं। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि रायगढ़ के बाजारों में सब्ज्यिों के दाम बहुत कम मिलते हैं जबकि ओडिसा में सब्जियों के अधिक दाम मिलते हैं। इसलिए वे अपनी सब्जियां ओडिया ले जाकर थोक व्यवसायी के पास बेचते हैं। किसानों का यह भी कहना है कि जशपुर जिले के लुडेग से रायगढ़ के बाजारों में कुछ सब्जियां आती है इस वजह से रायगढ़ के बाजारों में उन्हें सब्जियों के सही दाम नही मिल पाते जिस कारण वे अपनी सब्ज्यिां पड़ोसी प्रांत ओडिसा में बेचने को मजबूर हैं।


