रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 जनवरी । ग्राम रेड़ा में भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आरसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसका फाईनल मुकाबला जेवरा वर्सेस बसंतपुर के बीच खेला गया। जिसमें जेवरा के खिलाडिय़ों ने 212 रन का टारगेट दिया बसंतपुर के खिलाड़ी महज 165 बना कर ऑलआउट हो गई और जेवरा टीम ने जीत दर्ज की समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ विधायक उत्तरी जांगड़े,जनपद सदस्य प्रतिनिधि शंकर चौहान, पूर्व जनपद सदस्य सुधा वारे, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष पार्षद सरिता गोपाल,जायसवाल, लक्ष्मण पुराइन, जितेंद्र पुराइन, समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
मैच समापन के बाद कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने सम्बोधित किया और कहा कि ग्रामवासी व समिति द्वारा लगातार प्रतिवर्ष भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जो सराहनीय है कोरोना काल के बाद भी इतनी बड़ी आयोजन की गई। जिसके लिये बधाई साथ ही साथ आप सब कोरोना के नियमों का पालन कर मास्क अवश्य लगाए।
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों में बढिय़ा खेली विजयी टीम को बहुत बहुत बधाई साथ ही द्वितीय विजेता टीम को भी बधाई खेल में एक टीम को जीत तो दूसरी को हार मिलती है, लेकिन जो हार के बाद भी हार ना माने वही सफल खिलाड़ी है। लगातार सफल आयोजन के लिए समिति को बधाई व शुभकामनाएं आगे जनपद सदस्य प्रतिनिधि शंकर चौहान ने भी सम्बोधित किया और सभी को बधाई देकर कार्यक्रम में पहुंचे विधायक जी का आभार प्रकट किए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकगण, ग्रामवासी मौजूद रहे।


