रायगढ़

पदोन्नति की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
24-Jan-2022 3:52 PM
पदोन्नति की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 जनवरी।
छत्तीसगढ़ की 40,000 एससी एसटी वर्ग के शिक्षक शिक्षिकाओं को पदोन्नति में आरक्षण दिलाने के लिए भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मान राजकुमार जांगड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,  शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम, मुख्य सचिव मंत्रालय, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के नाम रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।

भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने 20 जनवरी को एससी एसटी वर्ग के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा राजधानी रायपुर में मानव श्रृंखला बनाकर वर्तमान की कांग्रेस सरकार का विरोध किया, जिसका समर्थन में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वयं मानव श्रंखला में साथ खड़ा होकर वर्तमान की कांग्रेस सरकार का विरोध करते हुए कहा है कि जल्द 40,000 हजार एससी एसटी वर्ग की शिक्षक शिक्षिकाओं की लड़ाई में भीम आर्मी आप लोगों के साथ में है और सरकार की गलत मानसिकता के खिलाफ जब तक 40,000 हजार शिक्षक शिक्षिकाओं की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक भीम आर्मी पूरी मजबूती के साथ आप लोगों के साथ में उतर कर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और आप लोगों की हक दिला करके ही रहेंगे चाहे किसी भी स्तर की लड़ाई लडऩी पड़े भीम आर्मी आप लोगों की साथ में है।


अन्य पोस्ट