रायगढ़

सट्टा लिख रहा युवक गिरफ्तार
23-Jan-2022 8:10 PM
सट्टा लिख रहा युवक गिरफ्तार

रायगढ़, 23 जनवरी। झिलगीटार मेन रोड़ पर सट्टा लिख रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

शनिवार को चौकी प्रभारी कनकबीरा उपनिरीक्षक एम.डी. जायसवाल ग्राम पेट्रोलिंग पर रवाना होकर अवैध शराब, जुआ-सट्टा की जानकारी अपने मुखबिरों से लिया जा रहा था। इसी दरम्यान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि झिलगीटार मेन रोड पर एक युवक सट्टा खिला रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ मौके पर जाकर पुलिस टीम द्वारा एक युवक को आम जगह पर कागज में सट्टा नोट करते पकड़ा गया, जिसके पास एक पेपर में विभिन्न प्रकार का सट्टा अंक लिखा हुआ पर्चा मिला। युवक अपना नाम पंकज पटेल (26) मल्दा (ब) थाना सारंगढ़ बताया। आरोपी से सट्टा पर्ची, नकदी रकम 2170 एवं एक पेन की जब्ती कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट