रायगढ़

जुआ फड़ पर छापा, 3 जुआरी पकड़ाए, नगदी जब्त
19-Jan-2022 2:38 PM
जुआ फड़ पर छापा, 3 जुआरी पकड़ाए, नगदी जब्त

रायगढ़, 19 जनवरी।  जुआ फड़ पर छापे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन जुआरियों से लगभग पांच हजार रूपए जुए में लगी रकम बरामद की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में आरक्षक रामजीलाल सारथी, राजकुमार साव, मोहनलाल गुप्ता द्वारा 16 जनवरी को शासकीय अस्पताल के पास मेन रोड लुकापारा में पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे व्यक्तियों पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया, जिसमें कुछ जुआ खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर तीन जुआरी बैसाखु भोय, दिलीप सेठ, गोर्वधन चौहान साकिनान लुकापारा थाना सरिया जिला रायगढ़ को पकड़ा गया है। जुआरियों के फड़ एवं पास से 5040, 52 पत्ती तास एक सफेद प्लास्टिक बोरी की जब्ती की गई है। आरोपियों पर थाना सरिया में धारा 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।   
 


अन्य पोस्ट