रायगढ़

मॉडिफाई साइलेंसर वाले बाइकों पर हुई कार्रवाई
18-Jan-2022 2:47 PM
मॉडिफाई साइलेंसर वाले बाइकों पर हुई कार्रवाई

35 बाइक के निकाले गए साइलेंसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जनवरी।
शहर में कुछ बाइक चालक बाइक के ओरिजिनल साइलेंसर को हटाकर उसके स्थान पर मल्टी टोन और मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग किया जा रहा है, जिनसे ध्वनि प्रदूषण तो होता है, साथ ही ऐसे हार्न दुर्घटना के कारण भी बनते हैं, जिसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना द्वारा यातायात पुलिस को ऐसे वाहन चालको पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों पर अभियान चलाया जा रहा है। पिछले सप्ताह भर में ऐसे 35 मोटर साइकिल चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई कर वाहन चालकों से एमव्ही एक्ट के तहत 2200-2200-रूपये समन शुल्क जुर्माना किया गया। साथ ही मोटर साइकिल के चालकों को वाहन के साथ दिये गये ओरिजिनल साइलेंसर लगाए जाने की हिदायत देकर वाहन के साथ छोड़ा गया है।
 


अन्य पोस्ट