रायगढ़

अवैध शराब अवैध शराब भट्टी, 30 बोरी महुआ पास का नष्टीकरणभट्टी
16-Jan-2022 8:38 PM
अवैध शराब अवैध शराब भट्टी, 30 बोरी महुआ पास का नष्टीकरणभट्टी

महुआ शराब के साथ दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जनवरी।
पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी से 30 बोरी महुआ पास का नष्टीकरण किया गया। वहीं महुआ शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अवैध शराब पर कार्रवाई के क्रम में शनिवार की दोपहर थाना प्रभारी बरमकेला को उनके सक्रिय मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम गिरहूलपाली में वैद तलाब के पास कुछ लोग अवैध शराब भट्टी पर महुआ शराब बना रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी डीके मारकंडे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई किया गया। पुलिस की आने की सूचना पर शराब बनाने वाले मौके से भाग गये थे। पुलिस टीम द्वारा शराब बनाने के लिये रखे गये 30 बोरी महुआ पास का नष्टीकरण किया गया।

इसी दौरान मुखबिर सूचना पर गिरहूलपाली के आम रोड में दो युवकों को अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया है। आरोपी युवक विशेश्वर कुमार टंडन एवं विष्णु मिरी दोनों निवासी गिरहूलपाली से 39 लीटर महुआ शराब कीमती 7800 की जप्ती की गई है। आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट