रायगढ़

मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना
11-Jan-2022 4:10 PM
मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना

बेतरतीब सवारी आटो भरने वालों पर भी गिरी गाज  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी।
कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे वैसे प्रशासन की भौ भी चढऩी शुरू हो गई है।
एहतियातन तौर पर लोगों को जागरूक और सचेत करने के लिए सिटी कोतवाली द्वारा सोमवार की शाम स्टेशन चैक में पुलिस बल लगाकर चेकिंग अभियान किया जा रहा है जिसमें कोरोना के प्रति लापरवाह लोगों को जो बिना मास्क वालों को और ऑटो द्वारा क्षमता से ज्यादा ग्राहकों का परिचालन के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बढ़ते कोरोनावायरस केस को देखते हुए भी मास्क के प्रति लोगों का नजरिया भी बदलने की कोशिश की जा रही है। कोरोना ने ना जाने कितनी जानों को लिया। लेकिन अब भी लोगों में इसके प्रति संजीदगी नहीं दिखती। जिसके कारण संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। जो काफी चिंता का विषय है।
 


अन्य पोस्ट