रायगढ़

एक बाईक में 4 नाबालिक की सवारी, दो बाईकों में भिड़ंत में 1 मौत, 3 जख्मी
08-Jan-2022 5:00 PM
एक बाईक में 4 नाबालिक की सवारी, दो बाईकों में भिड़ंत में 1 मौत, 3 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जनवरी।
एक मोटर सायकिल में 4 सवारी घूमने के शौक में नाबालिग युवक को अपने जान से हाथ धोना पड़ गया। दरअसल, दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत होने से 1 किशोर की मौत हो गई तो उसके तीनों नाबालिग साथी गंभीर हैं। यह हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि ग्राम औराईमुड़ा में रहने वाले मनीष राठिया (16 वर्ष) और उसी उम्र के तीन लडक़े आपस में गहरे दोस्त होने के नाते अक्सर एक साथ ही रहते थे। बुधवार अपरान्ह लगभग 12 बजे एक मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 13 एएल 5647) में चारों दोस्त बैठे और घूमने के लिए नूनदरहा जाने निकले।

एक तो नाबालिग, ऊपर से चार सवारी बाईक में सवार किशोर आपस में बतियाते हुए नूनदरहा कच्ची मार्ग में क्रशर के पास पहुंचे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल (क्रमांक-सीजी 13 एए 3285) से उनकी टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। बाईक से बाईक भिडऩे की इस दुर्घटना में चार सवारी किशोर छिटककर ऐसे गिरे कि चारों जख्मी हो गए। चूंकि, मनीष राठिया के शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें आई, इसलिए मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं तीनों दोस्त घायल हो गए। राहगीरों में से एक परिचित ने मनीष के चाचा घुराऊ राम राठिया को फोनकर एक्सीडेंट की सूचना दी।

घुराऊ जब सरपंच के साथ घटना स्थल पहुंचा तो देखा कि उसके भतीजे की मृत्यु हो चुकी थी। तदुपरांत, एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के बाद भी उनकी हालत खतरे के दायरे में बताई जा रही है। बहरहाल, मृतक के चाचा घुराऊ राम राठिया की रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस अब आरोपी बाईक चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
 


अन्य पोस्ट