रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जनवरी। जिले में सडक़ दुर्घटनाओं को ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन जिले के अलग अलग क्षेत्रों में सडक़ दुर्घटनाएं से लोग सहमे हुए नजर आ रहे है। इसी क्रम में सोमवार की देर रात उर्दना पुलिस लाइन के पास दो ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें चालक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात तकरीबन 1 से 2 बजे के बीच तेज रफ्तार कोयले से भरी ट्रेलर ने सामने से आ रही दूसरी फट्टा ट्रेलर को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह फट्टा ट्रेलर कोयले से भरी ट्रेलर के ऊपर चढ़ गई इसी दौरान पीछे से आ रही तीसरी ट्रेलर भी फट्टा ट्रेलर पर जा चढ़ी।
यह हादसा इतना जबरदस्त था कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो केबिन में फंस चुका था। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना उर्दना पुलिस थाने में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच केबिन में फंसे घायल ड्राइवर को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं लापरवाह ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी पतासाजी में पुलिस जुटी है।


