रायगढ़

रविवार को जिले में फिर मिले 37 कोरोना मरीज
03-Jan-2022 6:22 PM
रविवार को जिले में फिर मिले 37 कोरोना मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 जनवरी। रायगढ़ जिले में कोरोना मरीज मिलने का क्रम जारी है। नव वर्ष के पहले दिन जहां जिले में 50 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है वहीं  रविवार को 37 नए कोरोना मरीज निकलकर सामने आए हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शहर के गुलमोहर कॉलोनी, कबीर चैक, दरोगापारा, अटल चौक, सोनिया नगर, जीएमसी रायगढ़ और सरिया, सिसरिंगा, छोटे डूमरपाली, मौहापाली खरसिया, छोटे भंडरा सहित पूरे जिले से 37 नए कोरोना मरीज मिले हैं। 


अन्य पोस्ट