रायगढ़
सारंगढ़, 3 जनवरी। शनिवार को समाजसेवी सतीश यादव द्वारा 1000 मास्क वितरण किया गया। कोरोना की तीसरी लहर आते ही समाज सेवी संस्था सेवा फाउंडेशन की टीम एवं सारंगढ़ थाने की टीम के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने हेतु सारंगढ़ टीआई पाटले एवं एसडीओपी पटेल के साथ मिलकर समाजसेवी सतीश यादव द्वारा एक हजार मास्क का वितरण किया गया।
भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं, विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसने दस्तक दे दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अपने शुरुआती दौर में है। दुनिया भर में कोरोना केसों और मौतों के आंकड़े एक बार फिर से बढऩे को लेकर चेतावनी जारी करते हुए उन्होंने यह बात कही। मास्क के वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी सतीश यादव , थाना प्रभारी विवेक पाटले , एसडीओपी प्रभात पटेल ,जयराम साहू उपस्थित रहे ।


