रायगढ़

सीएमएचओ ने ली निजी अस्पतालों की समीक्षा बैठक
03-Jan-2022 11:43 AM
सीएमएचओ ने ली निजी अस्पतालों की समीक्षा बैठक

रायगढ़,  2 जनवरी।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केशरी ने जिले के समस्त निजी अस्पतालों के प्रभारियों की कल विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों को तत्काल अपने अस्पतालों में 10 बिस्तर कोविड-19 हेतु आरक्षित रखते हुए अस्पताल में आने वाले सभी लक्षण वाले तथा संभावित लक्षण के मरीजों को अनिवार्यतरू कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिये। ताकि समयावधि में कोविड पॉजीटिव मरीजों की पहचान कर उपचार किया जा सके।
सभी अस्पतालों में शासन के नियमानुसार दिये गये निर्देशानुसार एवं प्रावधानित ऑन लाइन सॉफ्टवेयर का पूर्व की भांति तत्काल जानकारी अद्यतन कर लिये जाने का आश्वासन दिया। उपरोक्त संबंध में निजी संस्थानों के संचालकों एवं प्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग कर जिले को कोराना संक्रमण से मुक्त करने में शासन की हर संभव मदद करने की बात कही। नर्सिग होम एक्ट के नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बैठक में उपस्थित रहे।  
 


अन्य पोस्ट