रायगढ़

अभामा महिला ने बांटे कंबल, शाल व कपड़े
30-Dec-2021 6:08 PM
अभामा महिला ने बांटे कंबल, शाल व कपड़े

सारंगढ़, 30 दिसंबर।  अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के टीम के द्वारा शाल , कंबल और अन्य कपड़े समाजसेवी सतीश यादव के साथ बाँटा गया । कंबल साल की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा की गई थी । स्थानीय नगर के सेवाभावी संस्था अभामा महिला सम्मेलन शाखा सारंगढ़ , समाजसेवी सतीश यादव , मुख्य नगरपालिका अधिकारी के साथ ही साथ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्ष पूनम शर्मा , पूर्व अध्यक्ष मधु केजरीवाल , पूर्व अध्यक्ष आशा अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष सुमन केजरीवाल , बबली सुल्तानिया , बबीता केडिया , नेत्रदान प्रमुख लता धनानिया एवं प्रांतीय स्वास्थ्य प्रमुख शीला गर्ग के द्वारा शहर के सबसे पिछड़े एवं गरीब सेवा बस्ती में जाकर उन्हें ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े कंबल , साल , साड़ी ,पैंट, शर्ट एवं अन्य कपड़ों का वितरण किया गया ।


अन्य पोस्ट