रायगढ़
बारिश से कई क्विंटल धान भीगा
30-Dec-2021 6:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 30 दिसंबर। क्षेत्र में कल तेज हवाओं के बाद बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, किसानों का कई क्विंटल धान भीग गया है।
किसानों ने बताया कि उन्होंने धान विक्रय के लिए संबंधित धान खरीदी केन्द्रों में धान लाकर रखा था, उनका तथा समितियों के तालपत्री इत्यादि से ढके जाने के बाद भी कई क्विटंल धान बारिश के छींटे पडऩे या फिर बारिश का पानी भर जाने के कारण भीग गया है, वहीं दूसरी ओर वे किसान जिनकी अभी तक मिसाई नहीं हुई है, उनका धान तो लगभग बर्बाद ही हो गया है।
बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण यहाँ के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा तथा उनका घरों से बाहर निकल पाना ही नहीं होने के कारण यहाँ का बाजार व चौक-चौराहों व कई सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


