रायगढ़

मड़ई महोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति
27-Dec-2021 5:25 PM
मड़ई महोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 दिसंबर। 
छत्तीसगढ़ की राउत नाचा संस्कृति को जीवित रखते हुए रामलीला मैदान में  26वां यादव सौर्य मडई उत्सव के पहले दिन पद्मश्री फूल बासन बाई की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम के जरिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रम संपन्न हुए। जिसमें पंथी नृत्य राउत नाचा के साथ साथ अन्य छत्तीसगढ़ी नृत्य पर युवतियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को यादगार बनाया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रायपुर से पहुंची पंडवानी गायिका व पद्मश्री फुलबासन बाई ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति की जमकर तारीफ करते हुए भूपेश बघेल सरकार का भी आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि इस प्रकार के आयोजनों से महिलाओं व युवतियों को मंच मिलता है तथा उनको अपनी कला को निखारने का भी बड़ा मौका मिलता हैं उन्होंनें बातचीत के दौरान कहा कि छत्तीसगढ की भूपेश बघेल सरकार राउत नाचा, पंथी नृत्य सहित छत्तीसगढ़ के लोक रंग से जुड़े कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयास किया है और ऐसे आयोजनों के जरिए ही इस संस्कृति को बचाने के लिए बड़ा मंच मिलता है। 


अन्य पोस्ट