रायगढ़

टांगी मारने से हुई गाय की मौत, थाने में लिखित शिकायत
26-Dec-2021 5:37 PM
टांगी मारने से हुई गाय की मौत, थाने में लिखित शिकायत

रायगढ़, 26 दिसंबर। टांगी मारने से गाय की मौत की थाने में लिखित शिकायत हुई है और मालिक ने आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को धरमजयगढ़ थाने में लिखित शिकायत की गई है। जिसमें बताया गया है कि टांगी से मारने के कारण बछिया कि न मौके पर ही मौत हो गई है। घटना धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलिटिकरा के आश्रित ग्राम मुड़ाटिकरा की है। जिसमें ग्राम शाहपुर निवासी रामनारायण यादव ने थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को लिखित आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

यादव ने बताया कि उसका भतीजा शुभम यादव गायों को चराने नदी किनारे ले गया था। वहीं पर मुड़ाटिकरा निवासी शर्मा राठिया अपनी खेत की रखवाली कर रहा था। जो लगभग 2 बजे वहीं घास चर रहे बछिया के पैर को टांगा से मार दिया। धारदार हथियार से कटने के कारण बहुत ज्यादा मात्रा में खून बह गया। जिससे मौके पर ही बछिया की मौत हो गई। जिसे साथ में बैल चराने गए कई लोगों ने देखा है। वहीं रामनारायण ने मौके पर पहुंचकर आरोपी से टांगा को अपने पास रख लिया है। जिसके बाद थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दिया गया है।  
 


अन्य पोस्ट