रायगढ़

बाईक सवार दो कॉलेज छात्रों को ट्रेलर ने ठोका
23-Dec-2021 4:54 PM
बाईक सवार दो कॉलेज छात्रों को ट्रेलर ने ठोका

युवती की मौत, युवक  गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 दिसंबर। 
कनकतुरा ओडि़सा से महापल्ली कॉलेज जा रहे बाइक सवार युवक-युवती को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवती की मौके पर ही  मौत हो गयी, जबकि युवक को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति भी फिलहाल नाजुक बताई जा रही हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो ट्रेलर की टक्कर से युवती का शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा कनकतुरा से शकरबोगा होकर महापल्ली आने वाले मार्ग में हुआ हैं जो कि ओडिशा राज्य में आता हैं।
 


अन्य पोस्ट