रायगढ़

नदी में मिली युवती की लाश
21-Dec-2021 3:58 PM
नदी में मिली युवती की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 दिसंबर।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में रैरुमा चौकी क्षेत्र के ससकोबा गनपतपुर मांड नदी में युवती की नग्न अवस्था में लाश मिली है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी स्टाफ के साथ घटनास्थल में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के परिजनों ने बताया कि वह 13 दिसंबर से घर से गायब थी और आज उसकी लाश ससकोबा गनपतपुर माड नदी में मिली है,वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत किस कारण हुई है। परिवार जन किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जता रहे है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 

 


अन्य पोस्ट