रायगढ़

राशन दुकान में रखे मोबाइल चोरी, सीसीटीवी में कैद
12-Dec-2021 4:59 PM
राशन दुकान में रखे मोबाइल चोरी, सीसीटीवी में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 दिसंबर।
कुशलनगर में राशन विक्रेता की दुकान में शनिवार को मोबाइल चोरी की वारदात सामने आई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस के अनुसार सारंगढ़ के कुशलनगर में राशन विक्रेता की दुकान में शनिवार को एक युवक कुछ सामान लेने के बहाने दुकान पर आया और दुकानदार को बातों में उलझा कर दुकान पर रखे एक मोबाइल लेकर फरार हो गया।

चोरी करने वाले युवक की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं, जब युवक मोबाइल को चोरी करके चला गया और थोड़ी देर बाद दुकानदार को पता चला कि उसके यहां से मोबाइल गायब है, तो दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा से छानबीन करने की कोशिश की। छानबीन के दौरान सीसीटीवी कैमरे में तमाम वारदात रिकॉर्ड हो गया था, जिसमें साफ दिख रहा हैं सफेद कलर का शर्ट पहने युवक कुछ सामान लेने के बहाने आया युवक किस तरह से मोबाइल को चोरी करके ले गया। चोरी हुए मोबाइल मालिक का नाम संदीप कुमार पंडा हैं, जो ग्राम देवारीपाली बरमकेला निवासी हैं। दुकानदार ने सारंगढ़ थाना में इसकी शिकायत की फिलहाल युवक का पहचान अभी नहीं हो पाई है।
 


अन्य पोस्ट