रायगढ़

ट्रैक्टर की ठोकर से बाईक सवार दो की मौत
11-Dec-2021 4:35 PM
ट्रैक्टर की ठोकर से बाईक सवार दो की मौत

कोड़ातराई- पुसौर मार्ग की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 दिसंबर।
शुक्रवार की शाम कोड़ातराई के पास टै्रक्टर की चपेट में बाईक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार शहर के मात्र 10 किलोमीटर दूर स्थित कोड़ातराई हवाई पट्टी के पास शराब दुकान के सामने शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 3 बजे टै्रक्टर चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार जेमाकांत माली (19) व साधना मित्रा (18) को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही बाईक सवार दो लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में अपनी जान गवाने वाले दोनों मृतक पुसौर क्षेत्र के बाघाडोला के रहने वाले हैं।  इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सडक़ दुर्घटना की खबर लगते ही जूटमिल चैकी पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए  मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुसौर अस्पताल भिजवा दिया है।
 


अन्य पोस्ट