रायगढ़

पचपेड़ी की पूर्व सरपंच का निधन
03-Dec-2021 6:16 PM
पचपेड़ी की पूर्व सरपंच  का निधन

सारंगढ़, 3 दिसंबर। सारंगढ़ से लगे ग्राम पंचायत पचपेड़ी की पूर्व सरपंच अंजना अभय महिलाने (37) का निधन हो गया। वे पति अभय महिलाने के साथ-साथ तीन बच्चे, सास-ससुर देवर देवरानी भरा पूरा परिवार छोड़ गई।  गांव में शोक का माहौल है।
 


अन्य पोस्ट