रायगढ़

होटल की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार
28-Nov-2021 11:16 PM
होटल की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार

10 लीटर महुआ शराब के साथ 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 नवंबर। होटल की आड़ में अवैध शराब का कारोबार की सूचना पर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 शनिवार को पुलिस चौकी प्रभारी कनकबीरा को मुखबिर से सूचना मिली कि इंदिरा आवास में रहने वाला विद्याधर चौहान अपने होटल की आड़ में अवैध रूप से शराब बिक्री करता है तथा अपने साथी हरिहर दास वैष्णव के साथ शराब लेने गया है।

सूचना पर कार्रवाई करने चौकी कनकबीरा से स्टाफ कार्रवाई करने इन्द्रा आवास पहुंची, जहां मोटर सायकल पर सीजी 13 एच 8772 को हरिदास चलाते आ रहा था, पीछे विद्याधर शराब लेकर मोटर सायकल में बैठा था। आरोपी विद्याधर चौहान  उम्र 34 वर्ष, हरिहर दास  वैष्णव उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी सालर चैकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ से 10 लीटर महुआ शराब की जप्ती गई है। आरोपियों से अवैध शराब व मोटर सायकल की जब्ती कर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट