रायगढ़

मे.पल्स गोल्ड रियल स्टेट की संपत्ति होगी कुर्क
23-Nov-2021 5:16 PM
मे.पल्स गोल्ड रियल स्टेट की संपत्ति होगी कुर्क

24  तक राशि जमा नहीं करने पर होगी नीलामी

रायगढ़, 23 नवंबर। मेसर्स पल्स गोल्ड रियल स्टेट इंडिया लिमिटेड बिलासपुर निवासी पर 11 लाख 40 हजार 2 रुपये की वसूली हेतु कुर्क दिया गया है। न्यायालय नायब तहसीलदार खरसिया, रायगढ़ ने बताया कि यदि इसमें बिक्री के लिए निर्धारित तारीख के पहले शोध्य रकम की अदायगी नहीं कर दिया जाता है तो खातेदारों का विक्रय स्थान तहसील खरसिया पर 24 नवम्बर  को पूर्वान्ह 11 बजे अथवा उस समय के लगभग उन पर आरोपित संपूर्ण भारों से एवं उनके संबंध में किए गए समस्त अनुदानों तथा संविदाओं से मुक्त रूप से नीलाम द्वारा कर दिया जाएगा।

जिसके तहत ग्राम-नौरंगपुर में कुल 2.364 क्षेत्रफल हेक्टयर भूमि है। जिनमें खाता अंक-खसरा नंबर 174 में 0.555 हेक्टेयर भूमि में परसा, फरहद, चार, तेन्दू, नीम, गस्ती, सेम्हर, बांस, महुआ, सेन्हा, बीजा, बैहरा, धनबहेर वृक्ष है, जिसकी कीमत 35066 रुपये है। इसी तरह खाता अंक-खसरा नंबर 176 में 0.332 हेक्टेयर भूमि में महुआ, चार, साजा व परसा वृक्ष है, जिसकी कीमत 55358 रुपये है। खाता अंक-खसरा नंबर 177 में 0.454 हेक्टेयर भूमि में  नीम, चार, परसा एवं साजा वृक्ष है, जिसकी कीमत 8219 रुपये है। खाता अंक-खसरा नंबर 178 में 1.023 हेक्टेयर भूमि में बीजा, नीम, चार, परसा, साजा, धनबहेर, धवरा, कुमही, महुआ, रोहिना, बांस भीरा, केकट, मुढही, खीरसाली, धीरहा वृक्ष है।
 जिसकी कीमत 01 लाख 6 हजार 173 रुपये है। जिनकी वृक्ष सहित जमीन की कुल कीमत 28 लाख 01 हजार 198 रुपये है।
 


अन्य पोस्ट