रायगढ़
बरदुला प्रबंधक के खिलाफ जांच जारी
21-Nov-2021 6:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 21 नवंबर। खाद-बीज गड़बड़ी मामले में बरदुला प्रबंधक के खिलाफ जांच जारी है।
क्षेत्र के नवगठित सेवा सहकारी समिति बरदुला क्षेत्र गुन्तली बड़े गुन्तली छोटे रामपुर तिलाईपाली खुडूबेना बरभाठा सहिता 8 गांवों के किसानों द्वारा समिति प्रबंधक ओंकार तिवारी के खिलाफ कलेक्टर, जनप्रतिनिधि ,थाना, संबंधित विभागों में खाद बीज कई घपले की शिकायत की गई थी। इसके बाद शासन प्रशासन ने जांच टीम गठित की। अधिकारी जांच के लिए गुरुवार को बरदुला पहुंचे थे जिसमें कई किसान नहीं आ पाए, जिस पर उपस्थित किसानों द्वारा कहा कि हमें एक-दो दिन की समय चाहिए जिसमें जांच टीम के अधिकारी ने कहा कि दोबारा आकर सारे किसानों का बयान लिया जाएगा।
मामले की जांच कोसीर क्षेत्र के तहसीलदार वेदराम भगत एवं जिला मुख्यालय से अधिकारी कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


