रायगढ़

जमीन विवाद: दो भाईयों पर प्राणघातक हमला, परिवार के 3 बंदी
20-Nov-2021 5:12 PM
जमीन विवाद: दो भाईयों पर प्राणघातक हमला, परिवार के 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 नवंबर। 
कोतरारोड थाना क्षेत्र के कलमीडिपा में एक परिवार के तीन सदस्यों द्वारा मोहल्ले के दो सगे भाईयों को सरकारी भूमि की खरीदी-बिक्री को लेकर उपजे झगड़ा विवाद में हाथ मुक्का और लोहे के तब्बल से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडि़तों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हमला करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।  

पुलिस के अनुसार 17 नवंबर की रात्रि घटना के संबंध में आहत प्रहलाद श्रीवास की पत्नी अरूणा श्रीवास ने थाना कोतरारोड में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कलमीडिपा का केदार चौहान ने सरकारी जमीन को इन्हें तथा और भी कई लोगों को बेच दिया है, जिस कारण जमीन को खाली करने का इनको तहसील से नोटिस मिला है। 17 नवंबर की रात्रि सरकारी जमीन के खरीदी-बिक्री को लेकर गांव में मीटिंग हुआ था। मीटिंग में प्रहलाद श्रीवास ने केदार चौहान को कहा-सबसे पैसा लेकर सरकारी जमीन को बेचे हो, अब हम लोगों को मकान खाली करना पड़ेगा। तब दोनों में बहस-बाजी होने लगी।

इसी बात को लेकर केदार चौहान मेरे खिलाफ बहुत बोलते हो कहकर हत्या करने की धमकी देते हुए अपने घर से लोहे का धारदार तब्बल लेकर आया और प्रहलाद श्रीवास के सिर, गर्दन पर प्राणघातक हमला किया। केदार का भांजा छोटू उर्फ उत्तम और केदार का साला छोटू उर्फ राज चौहान भी आकर प्रहलाद श्रीवास को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे।
बीच बचाव करने आये प्रहलाद के भाई अमित श्रीवास को भी आरोपी लोहे के तब्बल से मारे, जिससे उसके गाल में चोट आई है। गांववाले आकर बीच बचाव किये, तब तीनों आरोपी भाग गये। डायल 112 को कॉल करने पर मौके पर पहुंची और दोनों घयलों को रायगढ़ अस्पताल लेकर आयी। तीनों आरोपियों के घरों में रात में ही दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
 कोतरारोड पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 307, 34 पंजीबद्ध करते हुए उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।    
 


अन्य पोस्ट