रायगढ़

आधा दर्जन हाथियों ने खेतों में मचाया उत्पात
17-Nov-2021 5:55 PM
आधा दर्जन हाथियों ने खेतों में मचाया उत्पात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 नवंबर।
धर्मजयगढ़ वन मण्डल में डेरा डाले 41 हाथियों के झुंड ने छाल और बोरो रेंज के आधे दर्जन गांवों में धावा बोलते हुए 23 किसानों की खेतों में न केवल तांडव मचाया, बल्कि धान की खड़ी फसल को भी तबाह कर दिया। यही कारण है कि उत्पाती अतिकायों की चिंघाड़ से सहमे ग्रामीणों को वन विभाग से मदद की आस में मजबूरन रतजगा करना पड़ रहा है।

हरियाली की चादर ओढ़े आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों का कहर फिर टूट रहा है। बीते रविवार रात फिर 46 हाथियों के दल के 41 अतिकायों के दल ने क्षेत्र के 23 किसानों की खड़ी फसलों को रौद डाला। बताया जाता है कि 16 हाथियों के दल का गांव के नजदीक होने के कारण बोरो बीट के गड़ाईनबहरी क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन मंडल के बोरो कुमा में 10 हाथी , धर्मजयगढ़ और पंडरीपानी बीट में 5 हाथी तथा आमापाली में 10 हथियों का बड़ा झुंड विचरण कर रहे हैं। खास बात यह है कि छाल वन परिक्षेत्र के बोजिया बीट के गड़ाईनबहरी में 16 हाथियों ने 2 किसान और कुमा लोठान में 3 तथा गेरसा में 10 किसान तथा आमगांव व आमापाली में 8 किसान इस तरह 23 किसानों की खड़ी फसलों को हाथियों ने रौंद दिया। वहीं, बोजिया, खम्हार और आमापाली बीट में भी गजराज विचरण कर रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि 46 हाथियों के झुंड में 16 हथिनी है, जो कि धरमजयगढ़ के बोजिया में पिछले कई दिनों से डेरा डाले बैठे हैं। जबकि, बोरो के कुमा बीट में 10 और धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के पंडरीपानी में भी 10 हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है। इसके अलावे पोटिया में 5 और लोटान, हाटी, बेहरामार, छाल, खम्हार तथा आमगांव में 1- 1 हाथी अकेले स्वछंद विचरण कर रहे हैं। चूंकि, इसमें 21 नर और 16 मादा के साथ 9 शावक भी शामिल हैं, इसलिए आसपास गांव में दिन ढलते ही लोग अपने घरों में दुबककर बाहर नहीं निकल रहे, बल्कि वन अमले से सहायता की उम्मीद में हैं।
 


अन्य पोस्ट