रायगढ़

वृद्ध ग्रामीण की गला दबाकर हत्या
11-Nov-2021 5:51 PM
वृद्ध ग्रामीण की गला दबाकर हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 नवंबर।
थाना कापू में ग्राम टुकूपारा रतनपुर निवासी  61 वर्षीय बुजुर्ग  की  गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने प्रकरण को जांच में ले लिया है।  

इस संबंध में रिपोर्टकर्ता मृतक के भाई बुधुराम राउत ने बताया कि 9 नवंबर की  सुबह धान मिसाई कर रहा था तभी गांव का झांखर आकर बताया कि इसका भाई सुकलाल राऊत घर में मृत पड़ा है, तब उसके भाई के घर जाकर देखा जिसके गले में दबाने का निशान व खरोंच दिखाई दे रहा था।

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि उसका भाई घर में अकेला रहता था, उसके कोई संतान नहीं है। मृतक की पत्नी लकवा बिमारी से ग्रसित होने के कारण अपने मायके ग्राम सुखरापारा में रहती है। कापू पुलिस अज्ञात आरोपी पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर मृतक के वारिशानों से मृतक के गांव तथा परिवार में किसी से रंजिश, लडाई झगड़ा आदि के संबंध में पूछताछ किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट