रायगढ़

शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप, आरोपी व साथी गिरफ्तार
10-Nov-2021 4:46 PM
शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप, आरोपी व साथी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 नवंबर।
लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी युवक तथा उसके साथी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
पीडि़ता 8 नवंबर को अपने परिजनों के साथ थाना लैलूंगा आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब छ: माह पहले चौतन नागवंशी निवासी गहनाझरिया थाना लैलूंगा इसके गांव उसके दीदी, जीजा के घर उनका महुआ बीनने आया था। उसी दरम्यान मई महीने में चौतन नागवंशी बहला-फुसला कर शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया था। उसके बाद जब चौतन नागवंशी शारीरिक संबंध बनाना चाहा तो मना की तो गांववालों और माता पिता को बता देने की धमकी देकर लुकछिप कर शारीरिक शोषण करने लगा। शादी करने कहने पर टालता रहा।

एक दिन नाबालिग के बड़े पिताजी दोनों को साथ देख लिये, तब घरवालों को बताई। घरवाले पिछले सप्ताह गांव में मिंटिंग किये, मीटिंग में चौतन शादी करने से इंकार कर दिया और मीटिंग में ही चौतन और उसका साथी नंदकुमार नागवंशी बालिका और उसके घरवालों से मारपीट धक्का-मुक्का में उतारू हो गये।

नाबालिग के आवेदन पर आरोपी चौतन नागवंशी एवं नंदकुमार नागवंशी के विरूद्ध  धारा 376, 323, 34 आईपीएस 4, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी लैलूंगा रवाना हुए।

आरोपी चौतन नागवंशी (18) गहनाझरिया थाना लैलूंगा, नंदकुमार नागवंशी (20) को गिरफ्तार कर आज  रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट