रायगढ़

बी-फार्मेसी की छात्रा ने घर में लगाई फांसी
09-Nov-2021 5:03 PM
बी-फार्मेसी की छात्रा ने घर में लगाई फांसी

रायगढ़,  9 नवंबर। तमनार थाना क्षेत्र स्थित सावित्री नगर कॉलोनी की 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगा ली। इसी खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आत्मह.त्या का कारण अज्ञात है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता तमनार स्थित जिंदल पावर प्लांट में कार्यरत हैं। जिन्हें कंपनी की ओर से सावित्री नगर कॉलोनी में रहने के लिए एक क्वार्टर दिया गया है। जहां वे सपरिवार रहते हैं। युवती रायगढ़ में बी फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी, जो दिवाली के अवसर पर छुट्टी होने के चलते सावित्री नगर में परिवार वालों के पास आई हुई थी।

दिवाली के पहले प्रीति भगत उम्र 21 वर्ष निवासी रायबार लैलूंगा को जब परिवार वाले अपने साथ अपने मूल गांव जाने के लिए बोले, तब वह उनके साथ नहीं गई और अकेली रह कर ही पढ़ाई करने की बात कही थी। जिसके बाद परिवार वाले 28 अक्टूबर को सावित्री नगर से चले गए थे। इसी बीच युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।


अन्य पोस्ट