रायगढ़

सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक को दी विदाई
02-Nov-2021 5:27 PM
सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक को दी विदाई

रायगढ़, 2 नवंबर। 31 अक्टूबर को पुलिस विभाग में सेवा देते हुए 62 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय को रविवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अभिषेक मीना द्वारा शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें ससम्मान विभाग से विदाई दी गई।

रविशंकर पाण्डेय अगस्त 1980 में जिला बिलासपुर में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये थे, अच्छी सेवा के कारण उन्हें समय-समय पर पदोन्नति प्राप्त हुई है। वर्ष 2016 में इन्हें उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई, वे वर्ष 2017 में बिलासपुर से स्थानांतरण पर जिला रायगढ़ आये, वे जिले के थाना पूंजीपथरा में 3 साल तक कार्यरत रहे, सामान्य स्थानांतरण पर उनका स्थानांतरण थाना सिटी कोतवाली हुआ था, जहां से वे सेवानिवृत्त हुये हैं।

रविशंकर पाण्डेय ग्राम सिलतरा तखतपुर, बिलासपुर के रहने वाले हैं, आगे वहीं परिवार के साथ रहना बताये हैं।
 


अन्य पोस्ट