रायगढ़

नाबालिग से रेप, नाबालिग व सहयोगी हिरासत में
31-Oct-2021 5:01 PM
नाबालिग से रेप, नाबालिग  व सहयोगी हिरासत में

रायगढ़,  31 अक्टूबर। नाबालिग से नाबालिग लडक़े द्वारा रेप का मामला सामने आया है। इसमें उसके साथी युवक द्वारा ें सहयोग करना बताया गया। थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक धनीराम राठौर द्वारा नाबालिग से रेप की रिपोर्ट पर उसके गांव जाकर दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर थाना लाए।           पीडि़ता ने दोनों आरोपियों की पहचान कर उसके साथ 26 अक्टूबर की रात्रि गांव के आगे सुनसान रास्ते पर रेप करना बताया।

रिपोर्टकर्ता ने  28 अक्टूबर को बताया कि कुछ दिन पहले परिवार के एक सदस्य को अस्पताल में भर्ती कराये हैं, दोनों पति-पत्नी उसकी देखभाल में अस्पताल में थे, घर आते नहीं बन रहा था। गांव के घर पर नाबालिग बेटी थी। गत 26 अक्टूबर की रात्रि बेटी ने मोबाइल पर कॉल कर बताई कि नाबालिग लडक़ा 26 अक्टूबर की रात्रि 9-10 बजे के बीच मोबाइल पर काल कर घर से बाहर निकलने के लिये बोला, तब बाहर निकली तो नाबालिग और उसका साथी युवक सुभाष उसे जबरजस्ती मोटर सायकल में बैठाकर गांव के बाहर सूनसान जगह में ले गए। जहां नाबालिग लडक़े ने उसके साथ रेप किया।

रिपोर्टकर्ता की रिपोर्ट पर आरोपी नाबालिग एवं सुभाष यादव दोनों निवासी थाना क्षेत्र कापू पर नाबालिग से रेप के तहत अपराध दर्ज किया गया। रेप के आरोपित नाबालिग को बाल किशोर बोर्ड न्यायालय रायगढ़ तथा उसके सहयोगी आरोपी युवक को अपर सत्र न्यायाधीश, घरघोड़ा के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट